नवकार आराधन मंदिर तीर्थक्षेत्र में महामंत्र नवकार के ध्यान एवं आराधाना हेतु नवकार आराधना मंदिर के निर्माण की योजना है जिसे नवकार आराधक पूज्य शोरीलाल जी की अवधारणाओं के अनुरूप निकट भविष्य में निर्मित किया जाएगा।
वर्तमान में उपाश्रय भवन के भूतल पर स्थित सभागार में नवकार आराधना मंदिर स्थापित हैं, जहाॅ नवकार आराधना करवाई जाती है। तीर्थ यात्री यहाॅ पर नवकार की आराधना कर अपने तन-मन को पवित्र करते हैं। तीर्थक्षेत्र के समस्त कम्रचारी प्रतिदिन प्रातः काल अपनी प्रार्थना यहंीं पर करते हैं जिसमें तीर्थक्षेत्र में ठहरे यात्री भी भासग लेते हैं।