कल्याण मित्र योजना पूज्य पंन्याय जी महाराज श्री भद्रंकर विजय जी म0सा0 के ‘खामेमि सव्व जीवे‘ एवं ‘शिवमस्तु सर्व जगतः‘ की भावना के अनुरूप स्थापित कल्याण मित्र योजना भी इस तीर्थक्षेत्र में प्रारम्भ की गई है जो प्राणीमात्र से मित्रता का संदेश देती है। इसके अन्तर्गत कुछ ग्रंथों का प्रकाशन भी हो चुका है।