नोट-
1. दिल्ली से हरिद्वार की दूरी 200 किमी0 है। गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, रूड़की होकर राजमार्ग है।
2. दिल्ली से हरिद्वार के लिए रेलगाडियाॅ समयानुसार तथा बसें हर समय उपलब्ध रहती है।
3. मुम्बई तथा कलकत्ता से भी सीधी रेलगाडि़योॅ हरिद्वार तक आती है।