Latest News
15-Sep-2019
सूचना आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 क्षमावाणी पर्व दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार समय प्रातः 9 :30 बजे से आचार्य श्री 108 विशद सागर जी महाराज ससंग के सानिध्य में सामुदायिक केंद्र निकट जैन मंदिर हरिद्वार BHEL में मनाया जा रहा है जिसमे आप सभी सपरिवार समिल्लित होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाये. कार्यक्रम के पश्चयात भोजन की व्यवस्था सामुदायिक केंद्र में है आयोजक - साधु सेवा समिति ( पंचपुरी ) हरिद्वार
Registration

हिसाब खर्च

हिसाब खर्च श्री जैन मन्दिर व जैन धर्मशाला कनखल ता0 25 जुलाई 1938 से 25 अगस्त 1938 तक

32/- खर्च आने जाने वास्ते चन्दे के प्रचार के ता0 25-07-31
13/- छपाई इश्तहार व रसीद बही
800/- जमीन खरीदी
27/- खर्च बैनामा जमीन
1037/- ईंट
287/- चूना
224/- सुरखी
25/- रेता
681/- लोहा, गाटर, सरिया वगैरह
475/- मजदूरी राज
370/- मजदूरी मजदूरान
70/- भ्रमण खर्च, किराया जो चन्दा एकत्र करने के लिये बाहर जाना पडास इसमें खुराक वगैरह नहीं लगी है
183/- चैखट व जगले वगैरा
23/- गट्टा व सुरखी कुटाई
22/- टोकरी, बांस, रस्सी वगैरा
6/- किराया दज्जा जो म्यूनिसिपलटी को दिया
4/- किराया सरकारी जमीन
1/- स्टाम्प वास्ते इकरारनामे छज्जा
8/- नक्शा बनवाई
28/- मजदूरी लुहार
19/- छपाई इश्तहार अपील व रसीद बही
8/- कार्ड लिफाफे व टिकट
15/- मुतफर्रिक तैल व तम्बाबू मिठाई व इनाम मिस्त्री, को मुहूरत के दिन
125/- ला0 रामसरणदास के नाम
100/- असल
25/- सूद मद्दे 800/- रूपये के
14/- रोकड़ बाही रहे
4561/- कुल मीजान

नोट-इसकी आय का हिसाब अगले पृष्ठों पर देखिये।
 

Powered by Webline
Copyright © jainparivarharidwar. 2015. All Rights Reserved.