राजकुमार मंगतराम अतिथिगृह तीर्थयात्रियों के सुखमय आवास हेतु निर्मित इस अतिथि गृह का उद्घाटन 1993 में किया गया था। उपाश्रय से संलग्न इस अतिथिगृह में करीब 200 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था हेतु कमरे एवं हाॅल है। इसी अतिथिगृह के भूतल पर भोजनशाला एवं आयंबिल खाता अवस्थित है।