Latest News
15-Sep-2019
सूचना आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 क्षमावाणी पर्व दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार समय प्रातः 9 :30 बजे से आचार्य श्री 108 विशद सागर जी महाराज ससंग के सानिध्य में सामुदायिक केंद्र निकट जैन मंदिर हरिद्वार BHEL में मनाया जा रहा है जिसमे आप सभी सपरिवार समिल्लित होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाये. कार्यक्रम के पश्चयात भोजन की व्यवस्था सामुदायिक केंद्र में है आयोजक - साधु सेवा समिति ( पंचपुरी ) हरिद्वार
Registration

नाहर भवन

नाहर भवन संपूर्ण भारतवर्ष से सम्मेत शिखरजी के जो यात्रा संघ निकलते हैं, उनमें से अधिकतर हरिद्वार भी आते है। 700 से 1000 तीर्थयात्रियों की व्यवस्था हेतु उपयुक्त धर्मशाला का निर्माण, इन यात्री संघों की सुविधा हेतु तीर्थक्षेत्र में किया गया है। इसका विधिवत् उद्घाटन भागवान महावीर के जन्म के 2600 वें वर्ष में उत्तरांचल के राज्यपाल महामहिम सूरजीत सिंह बरनाल के कर कमलों द्वारा पूज्य गच्छाधिपति विजय इन्द्र दिन्न सूरीश्वर जी मा0 सा0 की निश्रा में उनके अंतिम चातुर्मास में किया गया। श्रीमान सायरचंद जी नाहर, चेन्नई के मुख्य सहयोग से निर्मित इस धर्मशाला का नामकरण ‘श्रीमती सोहन कंवर सायरचंद नाहर भवन‘ किया गया है।

Powered by Webline
Copyright © jainparivarharidwar. 2015. All Rights Reserved.