Latest News
15-Sep-2019
सूचना आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 क्षमावाणी पर्व दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार समय प्रातः 9 :30 बजे से आचार्य श्री 108 विशद सागर जी महाराज ससंग के सानिध्य में सामुदायिक केंद्र निकट जैन मंदिर हरिद्वार BHEL में मनाया जा रहा है जिसमे आप सभी सपरिवार समिल्लित होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाये. कार्यक्रम के पश्चयात भोजन की व्यवस्था सामुदायिक केंद्र में है आयोजक - साधु सेवा समिति ( पंचपुरी ) हरिद्वार
Registration

मंदिर का इतिहास

लगभग 80 वर्ष पूर्व ज्वालापुर (हरिद्वार) में निवास करने वाले प्रद्वितीय धर्मपरायण जैन परिवार में नगर के वक्ष पर एक अद्भुत आकृति को आकार प्रदान किया। जिसने नगर का गौरव व मान वर्द्धन किया। यह आकृति थी श्री चन्द्रप्रभू दिगम्बर जैन मंदिर और उस पीढ़ी के आकार प्रदत्ता रत्न थे सर्व श्री मुरारीलाल जैन, श्री बाबूराम जैन एवं श्री सीताराम जैन।

इस मंदिर के प्रणेता थे सुप्रसिद्ध जैन विद्वान ब्रहमचारी श्री शीतल प्रसाद जी। तब से लेकर आज तक निरन्तर इस गगनचुंबी शिखर बंद जिनालय में विराजमान मूलनायक तीर्थकर चन्द्रप्रम भगवान की मनोज्ञ प्रतिमा के दर्शनों से भक्तगण धर्म व संस्कृति के संरक्षण व अनुसरण की ऊर्जा प्राप्त कर रहे हैं।

Powered by Webline
Copyright © jainparivarharidwar. 2015. All Rights Reserved.