साधर्मिक भक्ति साधार्मिक भक्ति के आयोजन निमित्त तीर्थक्षेत्र में पधारने वाले तीर्थ यात्रियों के निवास एवं भोजन की समस्त व्यवस्था निःशुक रखी गई है। तीर्थयात्रियों की भोजन व्यवस्था हेतु भोजनशाला एवं आयंबिल खाते ही सुदर व्यवस्था है। जिसमें दोनों समय के भोजन, नाश्ते, चाय एवं भोजनशाला के समय के बाद आनेवाले यात्रियों हेतु भाते की व्यवस्था रखी गई है। भाते, नाश्ते एवं दोनों समय के भोजन की स्थाई (कायमी) मितिएॅ रखी गई है। उन पर अर्जित ब्याज से ही भोजनशाला का खर्च चलता है। मितिएंॅ वर्तमान में निम्न राशियों से लिखी जा रही हैं-
प्रातः का नाश्ता - 3100 रूपये
दोपहर का भोजन - 7100 रूपये
शाम का भोजन - 7100 रूपये
भाता - 3100 रूपये