Latest News
15-Sep-2019
सूचना आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 क्षमावाणी पर्व दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार समय प्रातः 9 :30 बजे से आचार्य श्री 108 विशद सागर जी महाराज ससंग के सानिध्य में सामुदायिक केंद्र निकट जैन मंदिर हरिद्वार BHEL में मनाया जा रहा है जिसमे आप सभी सपरिवार समिल्लित होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाये. कार्यक्रम के पश्चयात भोजन की व्यवस्था सामुदायिक केंद्र में है आयोजक - साधु सेवा समिति ( पंचपुरी ) हरिद्वार
Registration

मंदिर का शिल्प

मंदिर का शिल्प-जैसलमेर के सुनहरी पीतवर्ण पाषाण में निर्मित श्री चिंतामणि पाश्र्वनाथ का यह भव्य कलात्मक जिन मंदिर अपने आप में अनपुम एवं अनूठा है। जैन शिल्प शास्त्र के अनुसार, इस मंदिर की शिल्प की योजना, भारत के सुप्रसिद्ध सोमपुरा श्री अमृतभाई त्रिवेदी के पौत्र श्री वीरेन्द्र भाई के कुशल संयोजन में बनाई गई। मंदिर की प्रतिष्ठा के आठ वर्ष के उपरांत भी इस मंदिर के रूप एवं नक्कासी सज्जा का कार्य अनवरत रूप से चल रहा है। जिसमें मंदिर की कलात्मकता में और भी निखार आता रहेगा।

Powered by Webline
Copyright © jainparivarharidwar. 2015. All Rights Reserved.