Latest News
15-Sep-2019
सूचना आपको सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 क्षमावाणी पर्व दिनांक 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार समय प्रातः 9 :30 बजे से आचार्य श्री 108 विशद सागर जी महाराज ससंग के सानिध्य में सामुदायिक केंद्र निकट जैन मंदिर हरिद्वार BHEL में मनाया जा रहा है जिसमे आप सभी सपरिवार समिल्लित होकर कार्यक्रम की सोभा बढ़ाये. कार्यक्रम के पश्चयात भोजन की व्यवस्था सामुदायिक केंद्र में है आयोजक - साधु सेवा समिति ( पंचपुरी ) हरिद्वार
Registration

साधर्मिक भक्ति म

साधर्मिक भक्ति मण्डप तीर्थक्षेत्र में उत्सवों, मेलों तथा अक्षयतृतीया आदि अवसरों पर जब भी सहस्राधिक साधर्मिकों के भोजन की व्यवस्था करनी होती है, उसके लिए एक भव्य मण्डप का निर्माण ट्रस्ट बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष पद्मश्री ज्ञानचंद जी जैन के सहयोग से किया गया है। 5000 वर्ग फुट के इस मण्डप में एक साथ करीब 500 से 700 व्यक्ति भोजन कर सकते है। लाला जगननाथ सरधीदेवी बाबल साधार्मिक भक्ति मण्डल 2002 में लोकार्पित किया गया है।

Powered by Webline
Copyright © jainparivarharidwar. 2015. All Rights Reserved.